मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा से पति के फुहेरे भाई के साथ पत्नी फरार

देवर भाभी के अवैध संबंध का मामला, 3 वर्ष की बेटी को भी साथ ले गई

हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा गजब मामला सामने है जहां भाभी अपने उम्र मे कई साल छोटे देवर संग फरार हो गई. महिला घर से फरार होने से पहले घर मे रखे जेवर व नगदी के साथ अपनी तीन साल की बेटी को भी ले गई. फिलहाल पीड़ित पति पुलिस में पत्नी को ढूंढ खोज की गुहार लगाई है पति के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है.


सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मल्ला चौफुला जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा में रहने वाले अजय पाल पत्नी संजयवती जिसकी उम्र 28वर्ष व अपने बच्चों के साथ रहता है. सबसे बड़ा बच्चा 9 और छोटी बेटी 3 वर्ष की है. रोजगार की तलाश अजय करीब चार साल पहले उत्तर प्रदेश से हल्द्वानी आया और टेंपो चलाने  का कार्य करता था. यह बताया जा रहा है कि अजय पाल डेढ़ महीने पहले अपने फुफरे भाई 18 वर्षीय महेंद्र पाल को काम के लिए हल्द्वानी बुला लिया था.अजय पाल ने उसे काम पर लगाया और पड़ोस में ही कमरा किराए पर दिलवा दिया इसी बीच महेंद्र और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. महेंद्र और संजयवती की ज्यादा मुलाकातें नहीं होती थीं, लेकिन मोबाइल पर बातें खूब होती थी. पूरे-पूरे दिन फोन पर पत्नी अपने देवर महेंद्र से खूब बातें किया करती थी. उनकी बातो को उसके बच्चे देखते थे एक दिन बच्चों ने यह बात अपने पिता को बता दी. घर में झगड़ा हुआ और अजय ने पत्नी का मोबाइल तोड़ डाला. लेकिन वह नहीं मानी देवर और भाभी होने के बावजूद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन चुके थे.महेंद्र ने अगले ही दिन अपने भाभी को नया मोबाइल लाकर दे दिया 13 अगस्त को जब अजय टेंपो चलाने गया तो अपने देवर महेंद्र के साथ फरार हो गई वह घर से 50 हजार रुपये, एक लाख रुपये के जेवर और 3 साल की बेटी को भी साथ ले गई.पति का कहना है कि इस मामले को लेकर उसने पत्नी और अपने फुहेरे भाई महेंद्र को भी समझाया लेकिन दोनों नहीं माने और मौका पाते ही भाग गए. पीड़ित पति ने पुलिस में तारीख देते हुए पत्नी की ढूंढ खोज की गुहार लगाई है काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई है तलाश की जा रही है.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page