नैनीताल से एम्स पहुंची अंजलि को नहीं मिला बेड
फिलहाल एम्स के बगल मे होटल मे रुकी है अंजलि

अंजलि एम्स में पहुंची उसे देख कर डॉक्टरों ने कह दिया कल को आना, इस बात को लेकर जब हेमंत गोनिया द्वारा मुख्यमंत्री धामी जी को फोन किया गया जो उनके PRO द्वारा उठाया गया और उन्होंने समस्त कागजात मांगे इस पर हेमंत गोनिया जी ने सभी पेपर उन्हें भेज दिए गए है.
अंजलि को अभी बगल के होटल मे किराए पर कमरा लेकर रखा हुआ है लेकिन कुल मिलाकर मामला मुख्यमंत्री जी तक पहुंच गया है.
फ़ोन रिकॉर्डिंग जिसमे हेमंत गोनिया जी व अंजलि के पिताजी के मध्य हुई वार्ता है.
Advertisements

