शराब के नशे में सरेआम हुड़दंग, हरियाणा के 6 युवकों पर हल्द्वानी पुलिस ने कसी नकेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर हुड़दंग मचाने/ मर्यादा का पालन न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

दिनांक 02 जून 2025 की रात्रि में हल्द्वानी शहर के व्यस्त नैनीताल, हल्द्वानी मार्ग पर हरियाणा निवासी 6 युवक शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर उत्पात मचाते पाए गए। उक्त युवकों द्वारा की गई असामाजिक गतिविधियों से आमजन की शांति एवं यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई।

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही अमल में लाई गई।
इस प्रकार की अनुशासनहीनता एवं शांति भंग करने वालों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

नैनीताल पुलिस की अपील

सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादित आचरण रखें। नशे में शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page