विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा: पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हल्द्वानी राजकीय इण्टर कॉलेज वनभूलपूरा हल्द्वानी में विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का थीम ‘प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना’ था।
*छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग*
पेन्टिंग प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 9 के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जुनैद, द्वितीय स्थान साकिब और तृतीय स्थान अरमान वारसी ने हासिल किया।
*प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित*
प्रतिभागी छात्रों को विभिन्न प्रमाण पत्र और पुरस्कार श्री अनुराग नेगी क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी द्वारा प्रदान किए गए। उन्होंने उपस्थित छात्रों से प्लास्टिक के प्रयोग को कम करने और उन्मूलन हेतु सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।
*कार्यक्रम में कई लोगों ने दिखाई सहभागिता*
कार्यक्रम में श्रीमती योगिता सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज वनभूलपूरा, श्रीमती मीनाक्षी कनवाल प्रवक्ता रसायन विज्ञान, श्री हरीश चन्द्र जोशी सहायक वैज्ञानिक अधिकारी और अन्य लोगों ने सहभागिता की।

