नैनीताल में मूसलाधार बारिश के कारण बरसाती नाले में बहने से महिला की मृत्यु

21 मई को हुई मूसलाधार बारिश के कारण ऊफान पर आए बरसाती नाले में बहने से श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ग्राम बूढ़ी बना की मृत्यु हो गई है।

घटना की जानकारी

बेडू तोक के ऊपरी हिस्से से होकर आने वाला यह नाला नीचे गड़खा के पास मिलता है उसके बाद सीधे आगे सुनकिया और कोकिलबना की सरहद होते हुए सूपी शिवानीगाड़ की ओर को निकलता है। तेज बारिश के बीच चाची गधेरे में अपना पानी का नल समेटने के लिए गई थी, तभी अचानक आए पानी के तेज बहाव में वह बह गई।

रेस्क्यू अभियान

घटना की सूचना मिलते ही उसे ढूंढने के लिए पूरे गांव के लोगों समेत आसपास के रिश्ते नातेदारों ने पूरी रात कड़ी मशक्कत की। गांव के युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना पूरी रात नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया। रात में ही मुक्तेश्वर थाना पुलिस को भी बुला लिया गया था।

शव की बरामदगी

महिला का शव करीब 20 घंटे बाद गुरुवार 22 मई को घटनास्थल से लगभग 4 किलोमीटर दूर चुतरखांड़ के पास नदी के किनारे में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और क्षेत्रीय विधायक श्री राम सिंह कैड़ा जी ने मौके पर पहुंचकर सीएमओ नैनीताल से बात कर डॉक्टरों की टीम मौके पर बुलाकर वहीं पर पोस्टमार्टम करवाया।

विधायक की पहल

विधायक जी ने एसडीएम धारी से पीड़ित परिवार के लिए दैवीय आपदा राहत मुआवजे के लिए भी बात की। इस घटना के बाद परिवार को जो सहयोग समस्त गांव की जनता, युवाओं, रिश्तेदारों और क्षेत्रीय विधायक का मिला, उसके लिए परिवार आभारी है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण