पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तराखंड के 8,28,787 किसान परिवारों को 20वीं किस्त DBT के माध्यम से 184.25 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित

दिनांक 2 अगस्त 2025 को ब्लॉक कार्यालय हल्द्वानी के सभागार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त का सीधा हस्तांतरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थी किसानों को संबोधित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण सभागार में उपस्थित कृषक लाभार्थियों ने देखा और सुना।

प्रधानमंत्री द्वारा देशभर के करोड़ों किसानों के खातों में योजना की 20वीं किस्त राशि सीधे खाताधारकों के खातों में सीधे ट्रांसफर की गई। जनपद नैनीताल के भी समस्त लाभार्थी किसानों को इस किस्त का सीधा लाभ प्राप्त हुआ। इस मौके पर लाभार्थी किसानों ने प्रधानमंत्री एवं सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। उन्होंने कहा कि 184 करोड़ की धनराशि से ज्यादा आज उत्तराखंड में दूसरी किश्ती के रूप में मिल रही है बहुत-बहुत बड़ी संख्या में हमारे किसान भाइयों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आज दूसरी किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा इस योजना से किसानों के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही है।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी परक स्टॉल भी लगाए गए, जिनमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, से जुड़े स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉल्स के माध्यम से किसानों को योजनाओं, तकनीकी जानकारी एवं ऋण सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के दौरान कालाढूंगी विधायक बंसीधर भगत, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी दिनेश खुलवे गन्ना समिति जिला अध्यक्ष प्रताप सांसद प्रतिनिधि कमलेश जोशी, जिला महामंत्री अनुसूचित जाति रविंद्र बाली, जिला महामंत्री बीजेपी नवीन भट्ट जिलाधिकारी विवेक राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page