लालकुआं की ओर से आई अनियंत्रित कार की चपेट में आये टुकटुक, स्कूटी व साइकिल हुई क्षतिग्रस्त ।
लालकुआं। राष्ट्रीय राजमार्ग में स्टेट बैंक के सामने सोमवार सायं हुए सड़क हादसे में जहां एक टुकटुक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वही अनियंत्रित कार की चपेट में आने से एक स्कूटी और एक साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार कार संख्या:- यूके 06 जेड/0300 तेज रफ्तार से लालकुआं से हल्द्वानी को जा रही थी कि जैसे ही राजमार्ग में स्टेट बैंक के समीप कट पर पहुंची कार ने टुकटुक संख्या यूके 04 ईआर /1939 को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे जहां टुकटुक चालक दिनेश चंद्र आर्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल टुकटुक चालक को राहगीरों की मदद से सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अनियंत्रित कार ने समीप ही एक स्कूटी और बैंक के सामने खड़ी एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक जगत सिंह उक्त हादसे में बालबाल बच गये, पुलिस ने सभी वाहनों को अपनी सुपुर्दगी में लेकर जांच शुरू कर दी है।