वीकेंड पर हल्द्वानी शहर का यातायात और डायवर्जन प्लान

नैनीताल: वीकेंड (शनिवार और रविवार) के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात और डायवर्जन प्लान 3 और 4 मई 2025 को प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर में यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

*डायवर्जन प्लान:*

– बरेली रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रूद्रपुर की ओर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन पंतनगर तिराहा से एनएच109 होते हुए लालकुआं से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
– रामनगर, बाजपुर से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन कालाढुंगी से मंगोली होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

*शटल सेवा:*

– नगर नैनीताल, भीमताल व भवाली क्षेत्र में उपलब्ध पार्किंग स्थलों में 80% वाहन भर जाने पर नैनीताल, भीमताल व कैंचीधाम जाने वाले पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी शहर की अस्थाई पार्किंग गौलापार स्टेडियम के पास आईएसबीटी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा, जहां से शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम भेजा जाएगा।

*भारी वाहनों का प्रतिबंध:*

– वीकेंड के दौरान शनिवार एवं रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 22:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

*पर्यटकों से अनुरोध:*

– समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page