ई-रिक्शा पलटने के चलते तीन युवक गिर गए जिसमें दो नाले में बह गए एक की मौत

हल्द्वानी। ई-रिक्शा पलटने के चलते तीन युवक गिर गए जिसमें दो नाले में बह गए इनमें से तीनपानी बाईपास स्थित नाले के पास शुक्रवार को एक युवक के मिलने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर चौकी मंडी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया। मृतक की पहचान रवि आर्या (27) पुत्र ललित मोहन, निवासी हरिपुर शिवदत्त, गौरापड़ाव के रूप में हुई है।

जांच में पता चला कि रवि आज सुबह अपने दो साथियों प्रदीप और अभिषेक के साथ ई-रिक्शा से मंडी चौराहे से शनि बाजार की ओर जा रहा था। करीब 09:30 बजे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया और तीनों युवक नहर में गिर गए। स्थानीय दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए प्रदीप और अभिषेक को बचा लिया, लेकिन रवि नहर के तेज बहाव में बह गया था। घटना की पुष्टि मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता ने की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page