निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने हेतु आयोग ने दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष के पत्र का लिया संज्ञान”

देहरादून, 17 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड ने सभी जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (हरिद्वार को छोड़कर) को निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य द्वारा भेजे गए पत्र के सन्दर्भ में जारी किए गए हैं।

राज्य निर्वाचन भवन, देहरादून से जारी पत्र में आयोग के सचिव श्री राहुल कुमार गोयल ने बताया कि श्री यशपाल आर्य द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को भेजे गए पत्र संख्या 483/मा०ने०प्र०/वि०स०/2025 के आधार पर यह निर्देश दिए गए हैं। सचिव ने यह स्पष्ट किया कि आयोग पूर्व में भी इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत कर चुका है, जिनमें 20 जून 2025 को जारी पत्र संख्या 1122 तथा 24 फरवरी 2003 को जारी पत्र संख्या 1552 शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारियों हेतु जारी दिशा-निर्देश पुस्तिका-2025 के परिशिष्ट-13 में भी इन बातों का उल्लेख है।

निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे उपरोक्त निर्देशों का पालन करते हुए सुनिश्चित करें कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।

इस पत्र की एक प्रति श्री यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष को भी सूचनार्थ प्रेषित की गई है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण