जागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अल्मोड़ा-बाड़ेछीना क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी

उत्तराखंड में नए साल के पहले दिन हादसा हो गया। कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले में जागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार अल्मोड़ा-बाड़ेछीना क्षेत्र में गहरी खाई में गिर गई। हादसे में सात लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, हादसा अल्मोड़ा के बाड़ेछीना क्षेत्र में हुआ, जहां एक अर्टिगा कार (यूपी 16 EK 2368) अनियंत्रित होकर करीब 65 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें से दो लोग खुद सड़क तक पहुंचने में सफल रहे। बाकी पांच को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार से बाहर निकाला और मुख्य सड़क तक लाया। घायलों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें अमर शर्मा (52 वर्ष), सुरेश शर्मा (35 वर्ष), दीपक शर्मा (28 वर्ष) और प्रदीप शर्मा (35 वर्ष) शामिल हैं। उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। अन्य तीन लोग हल्की चोटों के साथ सुरक्षित हैं। एसडीआरएफ की टीम ने इस मिशन को बेहद तत्परता से अंजाम दिया, और सभी घायलों को सुरक्षित बचा लिया।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]