भारी बारिश से मध्यमहेश्वर धाम को जोड़ने वाला पुल बहा, यमुना के उदगम में अतिवृष्टि

 

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बाद द्वितीय केदार मध्यमहेश्वर धाम को जोड़ने वाला पुल बह गया है। पुल के बह जानेसे आवाजाही ठप हो गई है। मध्यमहेश्वर धाम में कई यात्रियों और कांवड़ियों के फंसने की सूचना है। वहीं यमुना नदी के उदगम में अतिवृष्टि के कारण यमुनोत्री धाम में मंदिर परिसर को भी भारी नुक़सान होने की सूचना है।बताया जा रहा है कि यमुना नदी के मुहाने पर एकत्रित मलबा बोल्डर पत्थरों की वजह से मंदिर परिसर को काफी नुकसान पहुंच है। जानकीचट्टी यमुनोत्री पैदल मार्ग पर राममंदिर के निकट रजिस्ट्रेशन केंद्र के भी क्षतिग्रस्त होने की खबर है। अतिवृष्टि से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है लेकिन परिसंपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। नुकसान की सूचना के बाद राजस्व टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया गया है।

 

बता दें कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी शुक्रवार को तेज बारिश होने की संभावना है। जबकि देहरादून और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पौड़ी, चमोली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में तेज गर्जन के साथ कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 जुलाई को देहरादून में गरज के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण
[t4b-ticker]