जनपद में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा।
नैनीताल24 मई.2025, भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में आगामी 21 जून, 2025 को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देशभर एवं विश्व स्तर पर मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत जल शक्ति मंत्रालय, जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की योजनाओं से संबंधित ग्राम स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय द्वारा योग दिवस के आयोजन हेतु 10 प्रमुख गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए रूपरेखा तैयार की गई है। भारत सरकार द्वारा राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया है।
योग दिवस पर जन सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) से जुड़े ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों तथा लाभार्थियों की बैठकें आयोजित की जाएंगी। यह बैठकें उन ग्राम पंचायतों में की जाएंगी जहां इन योजनाओं के अंतर्गत बैठकों से पूर्व परिसंपत्तियों की स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, योग अभ्यास से पूर्व ही समिति की बैठकें पूर्ण कर ली जाएंगी ताकि कार्यक्रम की प्रभावशीलता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए सभी अधिकारी/ कार्मिकों को दो मोबाइल एप्स क्रमशः”नमस्ते योग” (Namaste Yoga App)( *यह ऐप उपयोगकर्ता की शारीरिक गतिविधियों की जानकारी देता है जैसे कदमों की गिनती, कैलोरी बर्न आदि।*) और “वाई ब्रेक” (Y-Break App) (*यह विशेष रूप से कामकाजी लोगों के लिए तैयार किया गया है ताकि वे अपने कार्यस्थल पर योग अभ्यास कर तनावमुक्त रह सकें।*) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया है।
उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आयोजित बैठकों व कार्यक्रमों की उच्च गुणवत्ता वाली फोटोग्राफ्स और वीडियोग्राफ्स तैयार कर भारत सरकार की वेबसाइट https://jalshakti-ddws.gov.in पर अपलोड की जाएं। इसके साथ-साथ, इन गतिविधियों को सोशल मीडिया व अन्य जन माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाय।
उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे 21 जून, 2025 को आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लें, अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हों और योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।

