बठिंडा में सैन्य छावनी की जासूसी करने वाला दर्जी गिरफ्तार

पंजाब के बठिंडा में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जहां एक दर्जी को सैन्य छावनी की जासूसी करने और सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान खुफिया एजेंसी को भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान रकीब पुत्र इकबाल निवासी गांव दुसनी हरिद्वार (उत्तराखंड) के तौर पर हुई है।
आरोपी के खिलाफ आरोप
– सैन्य छावनी की जासूसी करना
– सेना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को भेजना
– दो मोबाइल फोन से संदिग्ध सैन्य दस्तावेज बरामद
पुलिस और सेना की कार्रवाई
– थाना कैंट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
– आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद करके फोरेसिंक जांच के लिए भेजे गए
– एसएसपी अमनीत कौंडल ने मामले की पुष्टि की और बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
जांच की दिशा
– पुलिस और सेना की टीमें आरोपी से पूछताछ कर रही हैं
– जांच एजेंसियां पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आरोपी पाकिस्तानी की किस एजेंसी के साथ संपर्क में था और कैसे आया
– पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि आरोपी जासूस है या फिर हनी ट्रैप का मामला तो नहीं है

