आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

हल्द्वानी आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल, लामाचौड़, हल्द्वानी में गुरुवार, 22 मई 2025 को तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में चयनित छात्रों ने भाग लिया और अपनी तैराकी कौशल का प्रदर्शन किया।

*विजेताओं की घोषणा*

प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई:

– ग्रेड 1-4:
– प्रथम: त्रिजल उपाध्याय
– द्वितीय: कृष्ण कत्यूरा
– तृतीय: कुशाग्र दत्त जोशी

– जूनियर छात्रा:
– प्रथम: अंजलि पडलिया
– द्वितीय: साची बोरा
– तृतीय: स्माही बिष्ट

– जूनियर छात्र:
– प्रथम: रुद्रांश
– द्वितीय: आदित्य यश
– तृतीय: लक्ष्येंद्र

– सब-जूनियर छात्र:
– प्रथम: गौरांश कांडपाल
– द्वितीय: आदित्य यश
– तृतीय: प्रियांशु सिंह

– वरिष्ठ छात्र:
– प्रथम: कार्तिक किरौला
– द्वितीय: रुद्रांश एस. बोरा
– तृतीय: वेदांश बनकोटी

*छात्रों को बधाई*

स्कूल ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके असाधारण प्रयासों के लिए बधाई दी और ऐसे और आयोजनों की आशा की जो समग्र विकास को प्रोत्साहित करते हैं।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण