छात्रसंघ अध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष समेत पांच छात्र गिरफ्तार

बागेश्वर। बीडी पांडेय कैंपस परिसर में एबीवीपी के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के दौरान छात्र गुटों में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष समेत पांच छात्रों को गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। तीन अन्य फरार छात्रों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

मालूम हो कि बीते सोमवार को बीडी पांडेय कैंपस परिसर में एबीवीपी का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चल रहा था। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कार्यक्रम का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री सौरभ जोशी की तरहरी पर पुलिस ने छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार निवासी बघर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया, प्रेम दानू निवासी कफलानी कपकोट, राहुल कुमार निवासी घिरौली, पंकज सिंह पपोला, पंकज कुमार, नमीष रावत व हरीश नेगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मंगलवार को पांच छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जबकि फरार पंकज, नमीष रावत व हरीश नेगी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page