राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की 1314 अभ्यर्थियों की सूची,यहां पर होंगे तैनात।

देहरादून । चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन राजकीय मेडिकल कॉलेजों और हल्द्वानी स्थित कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में नर्सिंग ऑफिसर के 1,314 रिक्त पदों पर निकट भविष्य में नियुक्तियां की जाएंगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1,455 रिक्त पदों के सापेक्ष परीक्षा आयोजित कर परिणाम और 1,314 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

मंत्री ने बताया कि 107 आरक्षित पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी न मिलने पर इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है, जबकि न्यायालय के निर्णय के अनुसार 34 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति से इन मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा उपचार सुविधाओं में और सुधार होगा। मंत्री ने कहा कि नर्सिंग ऑफिसर की नियुक्ति से इन सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को भी बेहतर उपचार मिल सकेगा।
यहां यह बताना प्रासंगिक होगा कि राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सिंग ऑफिसर और अन्य कार्मिकों की नियुक्ति समेत कई कदम उठा रही है। इसके अलावा, सरकार राज्य के विभिन्न भागों में नागरिकों को उपलब्ध चिकित्सा उपचार सुविधाओं में सुधार करने के लिए सरकारी चिकित्सा सुविधाओं में बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page