श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा 12 सितंबर से पुनः प्रारंभ होगी – नीरज तिवारी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस।

नीरज तिवारी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस ने बताया की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा केदारनाथ में दैविक आपदा की वजह से स्थगित कर दी गई थी

अब वह 12/9/2024 से पुनः सीतापुर से करन माहरा के नेतृत्व में प्रारंभ होगी और 13 को केदारनाथ जी में जलाभिषेक कर तीर्थं पुरोहितों से मुलाक़ात की जाएगी।
यात्रा का उद्देश्य भाजपा द्वारा देशभर में नफरत की राजनीति कर धर्म के दुरुपयोग का पुरज़ोर विरोध करना व आमजन को भाजपा की असलियत बताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जबकि कांग्रेस हमेशा देश में एकता अखंडता और सौहार्द की पक्षधर रही है।
केदारनाथ गर्भ गृह से सोना चोरी के मामले में भाजपा का असली चेहरा सामने लाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है। शंकराचार्य का काम बीजेपी अपने फ़ायदे के हिसाब से कर रही है। जबकि राजनीति करने वालों को राजनीति का काम करना चाहिए और धर्म का कार्य धर्माचार्यों पर छोड़ देना चाहिए।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page