सनसनीखेज वारदात : महिला पर चाकू से हमला

हल्द्वानी, हल्द्वानी शहर के कुल्यालपुरा इलाके में एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गंभीर हालत में महिला को निजी अस्पताल में में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुल्यालपुरा में कुसुम गुप्ता अपने पति कालीचरण और बेटी के साथ रहती हैं। कुसुम गुप्ता की बेटी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का काम करती हैं। सोमवार की सुबह कुल्यालपुरा स्थित एक मकान में लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही एक मकान से एक युवक हाथ में चाकू लेकर वहां से फरार हो गया। जब लोग मकान में पहुंचे तो वहां देखा कुसुम गुप्ता जमीन पर लुहूलूहान हालत में पड़ी हुई है।

उसका गला रेता गया था और पेट और कई अन्य जगह पर भी चाकू के निशान थे। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक, एसएसआई महेंद्र प्रसाद, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी देवेंद्र राणा मौके पर पहुंच गए और घायल कुसुम गुप्ता को नैनीताल रोड मे स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि महिला पर चाकू से हमला किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page