स्वर्गीय डा. इंदिरा हृदयेश की 84 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश की पूजनीय माताजी, स्वर्गीय डा. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती की पूर्व संध्या पर पूर्व राज्य मंत्री आदरणीय श्री सुहैल अहमद सिद्दीकी जी द्वारा रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि रोज़ा इफ्तार केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि यह आपसी प्रेम, भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करता है। ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता और मेलजोल को बढ़ावा देते हैं, जो वर्तमान समय में अत्यंत आवश्यक है।

विधायक ने पूर्व राज्य मंत्री श्री सुहैल अहमद सिद्दीकी जी का सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और सभी रोज़ेदारों को रमज़ान की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि रमज़ान संयम, दया और सेवा की सीख देता है और इस पवित्र महीने में किए गए नेक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

इस अवसर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्‍वाल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधू सांगुड़ी, इकबाल भारती, सतीश नैनवाल, संजू उप्रेती, दीप पाठक, नीमा भट्ट, नरेश अग्रवाल, गणेश उपाध्याय, मयंक भट्ट, मलय बिष्ट, संदीप भैसोड़ा, जमीर ख़ान, हसीन खान वारसी, अखलाख हुसैन, अजीम अहमद, अली सिद्दीकी उपस्थित रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page