राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पर्चे व स्वास्थ्य जांचों के शुल्क में की गई भारी बढ़ोतरी का विरोध

राज्य सरकार द्वारा राजकीय सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में पर्चे व स्वास्थ्य जांचों के शुल्क में की गई भारी बढ़ोतरी के विरोध में यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू व पार्षद प्रीति आर्या के अगवाई मे
कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध करते हुए सीएम के पुतले को आग के हवाले कर करते हुए जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हेमन्त साहू ने कहां कुमाऊं भर के गरीबों के इलाज का मात्र एक सराहा सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को राज्य की धामी सरकार ने लूट का अड्डा बना दिया जिससे गरीबों में भारी रोष है। साहू ने सरकार को चेतावनी दी हैं तत्काल दामों को वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।

कांग्रेस जिला सचिव विक्रम रंधावा व राजेन्द्र बिष्ट व दीपा खत्री ने कहां सरकार लगातार जनता को हर जगह मंहगाई की मार दे रही हैं गरीब आदमी को इलाज के लिये परेशान होना पड़ेगा।

पुतला दहन करने वालों में पार्षद प्रीति आर्या काग्रेस जिला सचिव विक्रम रंधावा बेनेट चरन शानू अल्वी नंदनी खत्री विद्या देवी सरिता आर्या राजेन्द्र बिष्ट साहिल राज कमला देवी अनीता आर्या काजल कश्यप काजल आर्या प्रिया देवी समेत तमाम लोग थे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page