रुद्रपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़ -महिला समेत दो लोगों को पकड़ा

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र पालम ग्रीन कॉलोनी में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस के साथ देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने मकान से महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया जबकि एक महिला का रेस्क्यू किया गया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को सूचना मिली कि काशीपुर रोड स्थित पालम ग्रीन कॉलोनी में एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज, एसएसआई ललित रावल समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देख मकान से भागने का प्रयास कर रही एक महिला को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम पालम ग्रीन काशीपुर रोड रुद्रपुर निवासी नूरी खान पत्नी शुजाद बताया। इसके अलावा पुलिस ने एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में मोहल्ला नूरी नगर बहेड़ी बरेली निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र इरशाद अहमद को भी पकड़ लिया। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने मौके से एक महिला का रेस्क्यू किया और एक महिला समेत दो को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page