युवतियों का पीछा कर रहे कार सवार शोहदों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मिडिया मे वायरल हुआ था वीडियो एसएसपी ने लिया था संज्ञान

हल्द्वानी। युवतियों का पीछा कर रहे कार सवार शोहदों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके दोनों वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश् किया गया। शहर में युवतियों का पीछा कर रहे दो कार में सवार शोहदों का वीडियो वायरल हुआ था जिसे एसएसपी पीएन मीणा ने गंभीरता से लिया। पुलिस ने वाहनों की तलाश की जिसके बाद दो कारों में सवार चार युवकों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट .रोहित पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी पंचायत घर कालीपुर रामपुर रोड हल्द्वानी, पंकज पुत्र राम सिंह रावत निवासी धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी हल्द्वानी, और अमन कपूर पुत्र महेश कपूर निवासी तीनपानी बायपास शिव कुंज बिहार बरेली रोड हल्द्वानी शामिल हैं।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page