संविधान दिवस के पुनीत अवसर पर जनपद के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली।

नैनीताल 26 नवंबर 2024, संविधान दिवस (26 नवंबर) के मौके पर जिलाधिकारी वंदना ने जिला कार्यालय प्रांगण में अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई और जनपदवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी।

उद्देशिका – हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभूत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई. को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।

उन्होंने कहा कि संविधान ही है जो हमें स्वतंत्र देश के एक स्वतंत्र नागरिक की भावना का अनुभव कराता है, हमें हमारे अधिकार देता है, वहीं इसमें दिए गए मौलिक कर्तव्य हमें अपने दायित्वों की भी याद दिलाते हैं।

संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉक्टर बी आर अंबेडकर, संविधान सभा के सदस्यों और भारत के महापुरुषों को नमन किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी सहित जिला कार्यालय के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण