मगलवार को सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर विकास कार्यों किया स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हल्द्वानी शहर के लिए की गई 2000 करोड़ की घोषणा तथा माननीय मुख्यमंत्रीजी द्वारा शिलान्यास की गई परियोजना के अन्तर्गत वर्षा जल प्रबन्धन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रेमपुर लोशज्ञानी के समीप रक्सिया नाले के आउटफॉल निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण ही चुका है
इसमें नाले का निर्माण प्रेमपुर लोशज्ञानी चौराह से आरटीओ रोड होते हुए टैगोर के समीप आर पार कर दिया गया है
बर्षा ऋतु से पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा ।
पूर्ण रूप से भूमिगत नाला, जिसके ऊपर सड़क बनाई जायेगी
उक्त निर्माण कार्य से हल्दुपोखरा नायक, हिन्ममतपुर बैजनाथ, गुसाईंपुर, पांडेय नेवार, पूरनपुर, आनंदपुर एवं प्रेमपुर लोषज्ञानी गाँव में जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी ।
रक्सिया नाले में आने वाले कूड़े एवं सिल्ट का रोकने के लिए बिरला स्कूल के समीप डिसिल्टिंग टैंक का निर्माण किया जा रहा है, जिससे उसके निचले इलाक़ों में कूड़ा और सिल्ट को जाने से रोका जाएगा ।
इस दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट सहित अन्य जन प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक, अधिकारी मौजूद रहे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page