डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशव्यापी हड़ताल आज भी जारी

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में देशव्यापी हड़ताल आज भी जारी है। डॉक्टर्स ने हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इधर सीएम ममता बनर्जी ने कहा पुलिस ने रविवार तक मामला नहीं सुलझाया तो CBI को केस ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस घटना से देश भर के डॉक्टरों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं, मरीज व तीमारदार परेशान हो रहे हैं। डॉक्टरों के इस विरोध प्रदर्शन से दिल्ली, यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में इलाज से जुड़ी सुविधाएं प्रभावित हुई है.

चंडीगढ़ में भी हड़ताल से चिकित्सा सेवा प्रभावित है
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के डॉक्टर्स भी कोलकाता में डॉक्टर रेप-मर्डर घटना के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और विरोध प्रदर्शन किया। डॉक्टर्स की ये हड़ताल आज भी जारी है. चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि वैकल्पिक सेवाएं रोक दी गई हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी।

कोलकाता के कई अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं भी बंद
पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिन से जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे थे लेकिन बीते दिन की सुबह से उन्होंने इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एक प्रदर्शनरत जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हम अपनी सहकर्मी की रेप और हत्या मामले की सीबीआई या किसी मौजूदा मजिस्ट्रेट से निष्पक्ष जांच कराना चाहते हैं। हम पुलिस की मौजूदा जांच से खुश नहीं हैं। जब तक राज्य सरकार सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा।

एम्स दिल्ली में मरीज हो रहे परेशान है
इंदौर से आए एक परिवार ने बताया कि वह अपनी माँ का इलाज करवाने आए हैं लेकिन कल से ही इंतज़ार कर रहें हैं। ओ.पी.डी सर्विस प्रभावित है कल से ही इंतज़ार कर रहें है लेकिन इलाज नहीं हुआ, अब वापस जा रहें हैं उनका कहना है डॉक्टर्स के साथ हुआ वो नहीं होना चाहिए था लेकिन मरीज़ों को भी परेशानी हो रही है वो भी ग़लत है।

डॉक्टर का कहना है की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
कोलकाता में महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस को लेकर देशभर के डॉक्टरों में रोष देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में कल से ही प्रदर्शन जारी है। डॉक्टर्स का कहना है जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तब तक प्रदर्शन जारी रहने वाला है।

डॉ. संदीप बने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के नए प्रिंसिपल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद से इस्तीफा देने के 24 घंटे से भी कम समय में पश्चिम बंगाल सरकार ने डॉ. संदीप घोष को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया है.

हैदराबाद में भी प्रदर्शन डॉक्टर के द्वारा जारी है
हैदराबाद के उस्मानिया मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में कथित रूप से बलात्कार और हत्या की शिकार हुई प्रशिक्षु डॉक्टर के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया जा रहा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देरी कर रहीं है
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की घटना पर केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “मुख्यमंत्री इसमें देरी कर रही हैं- अगर वह इस मामले में सीबीआई जांच चाहती हैं तो उन्हें इसे जल्द ही सौंप देना चाहिए क्योंकि ऐसे मामलों में सबूत ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते।

केरल में भी डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
केरल के डॉक्टरों ने भी विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। सरकारी मेडिकल कॉलेज के शिक्षक संगठन ‘केजीएमसीटीए’ ने रविवार को पीजी छात्रा की रेप और हत्या की कड़ी निंदा की और कहा कि इस जघन्य घटना के खिलाफ सभी डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन करेंगे। शिक्षकों के संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘रात में ड्यूटी और इमरजेंसी डिपार्टमेंट में काम करने वाली महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा हमेशा से चिंता का विषय रही है.

सीबीआई को सौंपा जा सकता है मामला
टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, “सीएम ‘राज धर्म’ का पालन कर रही हैं। दीदी बंगाल की मां की तरह काम कर रही हैं। इस घटना से वह भी बेहद दुखी हैं उन्होंने यह भी बताया की सीपीआई(एम) के शासन में ऐसी घटनाएं होती रहती थीं उन्होंने कहा की बीजेपी के शासन में उन्नाव, हाथरस, प्रयागराज, गुजरात, बिलकिस, एमपी, मणिपुर ये सब एक के बाद एक हुआ। बंगाल में ऐसा नहीं होना चाहिए था, लेकिन हुआ। यह एक सामाजिक अपराध है। सीएम ने पहले दिन कहा था कि जरूरत पड़ने पर मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने यह भी कहा कि मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा और वे उसे फांसी की सजा दिलाने की कोशिश करेंगे ममता बनर्जी ने पुलिस को रविवार तक का समय दिया है.अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है, तो मामला सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।”

महाराष्ट्र में भी दिखेगा डॉक्टर की हड़ताल का असर
महाराष्ट्र के रेजिडेंट डॉक्टरों ने आज मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो रहा है। केंद्रीय एमएआरडी (महाराष्ट्र स्टेट एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने एक बयान में कहा, ”मंगलवार से पूरे महाराष्ट्र के अस्पतालों में सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। साथ ही सभी आपातकालीन सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेगी.

यूपी के भी अस्पतालों में हड़ताल रहेगी
उत्तर प्रदेश में बीते सोमवार से 4 हजार रेजिडेंट डॉक्‍टर हड़ताल पर हैं। लखनऊ‍ के एसजीपीजीआई, लोहिया संस्‍थान और केजीएमयू समेत अन्य शहरों के अस्पतालों में भी डॉक्टरों की हड़ताल देखने को मिली। ये हड़ताल आगे भी जारी रहने की संभावना है.

दिल्ली मे भी इन हॉस्पिटल्स में हड़ताल है.
एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, आरएमएल अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी, आईएचबीएएस, डॉ बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज और राष्ट्रीय टीबी एवं श्वसन रोग संस्थान अस्पताल में हड़ताल जारी है। यह हड़ताल बीते दिन सुबह 9 बजे शुरू है। इससे आने वाले मरीजों का खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।

आईएमए के द्वारा जो पत्र जेपी नड्डा को लिखा उसमे
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा उसमे निन्म मांगें की हैं-

1. मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले।
2. अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो।
3. कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

एमपी में डॉक्टरों का हड़ताल आज से शुरू
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एम्स के डॉक्टर और शासकीय मेडिकल कालेज के जूनियर डॉक्टर्स ने आज 13 अगस्त से हड़ताल शुरू कर दी है। इसके कारण ओपीडी ओटी वार्ड ड्यूटी, लेब सर्विसेज ओर क्लासेस अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद रहेंगे। वहीं, मरीजों के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा चालू रहेगी.

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]