नैनीताल पुलिस का सत्यापन अभियान: 287 का सत्यापन, 73 का चालान

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने वनभूलपुरा क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 287 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया और 73 मकान मालिकों/ठेकेदारों पर कार्रवाई की गई।
13 मकान मालिकों पर 10-10 हजार रुपये के कोर्ट चालान किए गए, जिससे कुल 1,30,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा 60 लोगों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर 24,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
सत्यापन अभियान के दौरान दो मामले सामने आए, जिनमें बिजली कनेक्शन का दुरुपयोग और बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदार शामिल थे। दोनों मामलों में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
नैनीताल पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे किरायेदारों और मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं और बिजली/पानी आदि उपयोग में नियमों का पालन करें, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
