काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार

गगनदीप सिंह उर्फ अंडा पुत्र स्व श्री परमजीत सिंह निवासी MBPG कॉलेज के पास हल्द्वानी जिला नैनीताल उम्र-30 वर्ष जो NBW फौ0 वा0 संख्या 3556/ 2022 धारा -138 NI Act में काफी समय से फरार चल रहा था।

आज दिनांक 02.05.2025 को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को वर्कशाप लाईन हल्द्वानी से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई।

गिरफ्तारी टीम
1.उप निरीक्षक अनिल कुमार चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव,
2.आरक्षी ना0पु0 मुकेश सिंह

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण