देहरादून में आज होगा मॉक ड्रिल, इन 5 स्थानों पर बजेगा अलर्ट सायरन

देहरादून में आज होगा मॉक ड्रिल, इन 5 स्थानों पर बजेगा अलर्ट सायरन
देहरादून में 7 मई को सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान शहर के 5 स्थानों पर अलर्ट सायरन बजाया जाएगा। सायरन की आवाज सुनकर घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह मॉक अभ्यास जनमानस को संभावित खतरों से निपटने और सुरक्षित रहने के उपायों के लिए आयोजित किया जा रहा है।

क्यों हो रहा है मॉक ड्रिल?

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड सहित सभी प्रदेशों और केंद्रशासित प्रदेशों में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य संभावित बाहरी खतरों और आपदाओं में विभागीय तैयारियों को परखना और निपटने के लिए जनमानस को आपदा की स्थिति से बचाव के दृष्टिगत तैयार करना है।

*कहां-कहां बजेगा सायरन?*

मॉक ड्रिल के दौरान देहरादून के 5 स्थानों पर अलर्ट सायरन बजाया जाएगा। इन स्थानों पर सायरन की आवाज सुनकर लोगों को सुरक्षित रहने के उपायों के लिए जागरूक किया जाएगा।

डीएम और एसएसपी ने की बैठक

जिलाधिकारी सविन बसंल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में सेना, अर्द्वसैनिक बल, सिविल डिफेंस के वार्डन, वॉलिंटियर और आईआरस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर मॉक अभ्यास के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Advertisements

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण