विधायक कैड़ा ने किया कालापातल से- सालियांकोट अनर्पा मोटर मार्ग पर सोलिंग व डामरीकरण कार्य का शुभारम्भ

धारी—धारी ब्लॉक के कालापातल से सालियाकोट अनर्पा मोटर मार्ग लम्बे समय से खराब था ।दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी।

क्षेत्र के लोगो को अपना सामान व अवागमन करने मै परेशानियों का समाना करना पड़ता था ग्रामीणों ने विधायक राम सिंह कैड़ा से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की माग की।
विधायक कैड़ा ने मुख्यमंत्री से मोटर मार्ग पर डामरीकरण करने की मांग की विधायक कैड़ा ने शासन से कालापातल से सालियाकोट अनर्पा 8 किमी मोटर मार्ग पर सोलिंग ,सुधारीकरण,डामरीकरण के लिए 5करोड़ 62 लाख स्वीकृत कराकर है आज विधायक राम सिंह कैड़ा ने मोटर मार्ग पर , सोलिंग ,सुधारीकरण, दीवारों का निर्माण का कार्य शुभारम्भ किया।
विधायक कैड़ा ने अधिकारियो को ठंडे मौसम में सोलिंग, सुधारीकरण, दीवारों का निर्माण करने को कहा। डामरीकरण का कार्य मार्च के बाद शुरू किया जायेगा।मोटर मार्ग पर कार्य पुर्ण होने के बाद कालापातल, सालियाकोट मल्ला, सालियाकोट तल्ला, अनर्पा, सकदीना धारा पानी, सहित आदि गांव के लोगो को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो जायेगा। ग्रामीणों ने विधायक कैड़ा का फूल मालाओं से स्वागत कर धन्यवाद दिया।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, संजय नयाल, प्रधान विद्यावती देवी,पूरन मिश्रा, आनंद सिंह बिष्ट, भवान बिष्ट, पियूष कुमार, प्रकाश चन्द्र, मोहन बिष्ट , विवेक डंगवाल, कृष्ण चन्द्र, केदार दत्त मेलकानी, जीवन चौशाली, मोहन बहुगुणा, भुवन मिश्रा, सरपंच भुवन भट्ट, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page