उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर न्यायिक अफसरों के बंपर तबादले

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों के किए जाएंगे स्थानांतरण,रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी की गयी सूची

नैनीताल। हाई कोर्ट ने बड़े स्तर पर न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। शनिवार रात रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूची के अनुसार खाद्य सुरक्षा अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून के पीठासीन अधिकारी सहदेव सिंह को रुद्रप्रयाग का जिला न्यायाधीश बनाया गया है ।
हाई कोर्ट से जारी सूची के अनुसार खाद्य सुरक्षा अपीलीय ट्रिब्यूनल देहरादून के पीठासीन अधिकारी सहदेव सिंह को रुद्रप्रयाग का जिला न्यायाधीश बनाया गया है।
चमोली के जिला जज धर्म सिंह को हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार (सतर्कता), परिवार न्यायाधीश हल्द्वानी बिंध्याचल सिंह को चमोली का जिला जज, हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार न्यायिक मनोज गर्ब्याल को प्रथम एडीजे काशीपुर तथा द्वितीय एडीजे देहरादून महेश चंद्र कौशिवा को एडीजे देहरादून बनाया गया है।
महेश चंद्र कौशिवा को यूएपीए के तहत गठित विशेष न्यायालय के पूर्व सौंपे गए प्रभार को जारी रखने का निर्देश दिया गया है। रितेश कुमार श्रीवास्तव प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर को स्थानांतरित कर मनोज गर्ब्याल के स्थान पर हाई कोर्ट का रजिस्ट्रार (न्यायिक) नियुक्त किया है। तृतीय एडीजे देहरादून धर्मेंद्र सिंह अधिकारी को द्वितीय एडीजे देहरादून नियुक्त किया गया है।
परिवार न्यायालय खटीमा के जज उदय प्रताप सिंह को एडीजे प्रथम नैनीताल, चतुर्थ एडीजे देहरादून मदन राम को एडीजे तृतीय देहरादून, एडीजे पंचम देहरादून अंजलि बेंजवाल को वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण में सदस्य के पहले सौंपे गए प्रभार को जारी रखने का निर्देश दिया गया है।

अध्यक्ष राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून नितिन शर्मा को रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता आयोग देहरादून के कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार देने के लिए राज्य सरकार सिफारिश को भेजी गई है।
रुद्रप्रयाग के डीजे एसएमडी. दानिश को जिला एवं सत्र खाद्य सुरक्षा अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून बनाने की सिफारिश की गई है। प्रथम एडीजे रुड़की रमा पांडे को रुड़की में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय के पद पर तैनाती के लिए राज्य सरकार को संस्तुति भेजी गई है।
मनीष मिश्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरादून को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय उधम सिंह नगर, सुशील तोमर न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल, राहुल गर्ग प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नैनीताल को प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पौड़ी, भारत भूषण पांडे न्यायाधीश परिवार न्यायालय पौड़ी को अपर प्रधान न्यायाधीश-प्रथम परिवार न्यायालय रूड़की स्थानांतरित किया गया है।
इसके अलावा मोनिका मित्तल न्यायाधीश परिवार न्यायालय काशीपुर को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय काशीपुर, मोहम्मद सुल्तान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, देहरादून को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश-एक परिवार न्यायालय देहरादून, ओम कुमार न्यायाधीश परिवार न्यायालय यूएस नगर को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश यूएस नगर बनाया गया है।
मनीष कुमार पांडे रजिस्ट्रार राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग देहरादून को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय खटीमा, शिवाकांत द्विवेदी न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरिद्वार को अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हरिद्वार बनाकर भेजा गया है।

गिरीश भट्ट

एडिटर - मानस दर्पण
[t4b-ticker]