देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशल कार्यकाल का परिणाम विगत वर्षों की तुलना में इस बार का सदस्यता अभियान साबित करेगा : महेंद्र भट्ट

हल्द्वानी – (20/09/24), भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज हल्द्वानी एवं कालाढूंगी विधानसभा के हल्द्वानी बिठोरिया मंडल में सदस्यता अभियान की बैठकें आयोजित की । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट उत्तराखंड राज्य की प्रत्येक विधान सभा में बैठक आयोजित कर अधिक से अधिक संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिए कार्यकर्ताओ में जोश भरने का काम कर रहे हैं । प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है भारतीय जनता पार्टी अकेली ऐसी पार्टी है जो अपने प्रत्येक संगठन के चुनाव से पूर्व आम जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान चलाकर अपनी पार्टी के प्रति निष्ठा अभिव्यक्त करने की आजादी प्रदान करती है । उन्होंने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 2 सितंबर को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा सरकार के प्रति अपनी निष्ठा अभिव्यक्त की है । देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशल कार्यकाल का परिणाम विगत वर्षों की तुलना में इस बार का सदस्यता अभियान साबित करेगा ।

गौरतलब है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट प्रदेश भर की सभी 70 विधानसभाओं मैं जाकर सदस्यता अभियान को गति देने का काम कर रहे हैं कल उधामसिंह नगर में बैठकें आयोजित आज हल्द्वानी पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हल्द्वानी विधानसभा एवं कालाढूंगी विधानसभा की बैठकें आयोजित कर कार्यकर्ताओ में आम जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की कार्यशैली के आधार पर आम जनता को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने की बृहद योजना का गुरु मंत्र दिया ।

भाजपा कुमाऊं संभाग कार्यालय में हल्द्वानी विधानसभा की बैठक आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बूथ स्तर से प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओ के साथ बैठक आयोजित कर सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक आम जनता को पार्टी की सदस्यता दिलाने को कहा । वही कालाढूंगी विधानसभा की हरिपुर नायक स्थित निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों को लेकर आम जनता के बीच जाकर उनको भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाने का आग्रह किया । उन्होंने कहा विश्व की सबसे अधिक सदस्यता वाली राजनीतिक पार्टी इस वर्ष अपना ही विगत वर्षों का रिकॉर्ड तोड कर नया कीर्तिमान स्थापित करेगी । उसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ आने वाले दिनों में आम जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करनी है ।

इस दौरान बैठकों में मौजूद प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को आश्वस्त करते हुए कहा प्रदेश भर में जिला नैनीताल सर्वाधिक सदस्यता करवाने वाला जिला साबित होगा ।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , मंडल अध्यक्ष प्रताप रैकवाल , सुरेश गौड़ , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , जिला सह प्रभारी विवेक सक्सेना , प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत , प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल , प्रदेश मीडिया सह प्रभारी चंदन बिष्ट , जिला महामंत्री रंजन बर्गली, सदस्यता अभियान जिला प्रभारी खीमा शर्मा , विजय मनराल , उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू , जोगेंद्र रौतेला , बिन्देस गुप्ता, आनन्द दर्मवाल, अजय राजौर, मजहर नबाब, भावना मेहरा, प्रकाश हरबोला, राशि जैन, प्रतिभा जोशी, मधुकर क्षोत्रिय पंकज अधिकारी समेत मंडल , जिला एवं प्रदेश स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

चन्दन बिष्ट
प्रदेश मीडिया सह प्रभारी उत्तराखंड


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page