उत्तराखंड AAP देहरादून के नेताओं ने जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के सचिवालय कूच में शामिल हो , और दिया समर्थन।

देहरादून,उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की एक सूत्रीय मांग ठेकेदारी प्रथा को हटाकर उसे सेवायोजन पोर्टल में समायोजित करने का पूर्ण समर्थन करते हुए संघ द्वारा आज आयोजित सचिवालय कूच में देहरादून आम आदमी पार्टी जिला व महानगर इकाई के नेताओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभागिता कर संघ के पदाधिकारियों को अपना समर्थन पत्र सौंपा और भरी बारिश में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और शासन प्रशासन और विभाग से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष शरद जैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ की मांग का पूर्ण समर्थन करती है और शासन व विभाग से श्रमिकों की मांग पर तुरंत कार्रवाई की मांग भी करती है जिला अध्यक्ष अशोक सेमवाल ने कहा कि हमारी पार्टी श्रमिकों की इस लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और खड़ी रहेगी, हम पहले भी धरना स्थल पर भी संघ को समर्थन दे चुके हैं
महानगर देहरादून वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी ने कहा कि संविदा के नाम पर उत्तराखंड सरकार व तमाम विभाग श्रमिकों का शोषण कर रहे है उनकी मेहनत का सही मेहनताना नहीं देते हैं और उपर से ठेकेदार उनका वेतन कुछ और लेते हैं और उनको कुछ और देते यह सब बंद होना चाहिए
सचिवालय कूच में शामिल रहे देहरादून महानगर अध्यक्ष शरद जैन,देहरादून जिलाध्यक्ष अशोक सेमवाल ,देहरादून म.वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सैनी,महासचिव जितेन पंत,चौधरी रविन्द्र कुमार, प्रदेश सचिव शुएव अंसारी , श्यामलाल नाथ कासिम चौधरी, सुशांत थापा,सी पी सिंह, भरत थपलियाल,यामिनी आले,राजेश कुमार,शुभम कुमार,पंकज यादव और संजय कुमार आदि ,


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page