मेयर प्रत्याशी की रेस में जोगेंद्र सबसे आगे

हल्द्वानी- बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है। कांग्रेस ने फिलहाल हल्द्वानी सीट से मेयर प्रत्याशी के लिए ललित जोशी पर भरोसा जताया है। लेकिन बीजेपी अभी तक प्रत्याशियों को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई है।

कुमाऊं के सबसे बड़े शहर हल्द्वानी से मेयर की सीट पर कब्जा करना 2027 के विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिए बीजेपी को जिताऊ उम्मीदवार मैदान में उतरना और लगातार तीसरी बार जीत हासिल करना एक बड़ी साख का सवाल है। इसलिए जानकार मानते हैं कि बीजेपी हल्द्वानी सीट जीतने के लिए मजबूत दावेदार पर ही भरोसा जताएगी। हल्द्वानी से लगातार दो बार मेयर रह चुके निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला टिकट की रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रदेश संगठन से तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजे हैं। जिसमें निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला, वरिष्ठ बीजेपी नेता गजराज बिष्ट और प्रमोद तोलिया का नाम सामने आ रहा है। लेकिन सब नामों में निवर्तमान मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला रेस में सबसे आगे बताएं जा रहे हैं। बीजेपी शनिवार शाम तक प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page