सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम द्वारा निरीक्षण

हल्द्वानी 5 अप्रैल 2025 हल्द्वानी सड़क चौड़ीकरण को लेकर शनिवार को अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय के नेतृत्व में विभिन्न विभागों की टीम द्वारा बेस अस्पताल, ओके होटल से नानकस्वीट मंगल पड़ाव तक का निरिक्षण किया। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण हेतु नाप जोख करते हुए अभियान चलाया गया। इस दौरान डिवाइडर से लेकर 12 मीटर तक सड़क चौड़ीकरण होना है।
अपरजिला अधिकारी विवेक राय के नेतृत्व में देर सांय लोक निर्माण विभाग राजस्व नगर-निगम विद्युत विभाग के अधिकारीयों द्वारा सड़क में नाप जोख की गई जिसमें कुछ कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है उनको सख्त हिदायत दी गई, साथ ही ऐसे लोग चिन्हित कर सूची तैयार की गई जिनके द्वारा अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है अपर जिलाअधिकारी ने कहा .व्यापारी स्वयं जल्दी से जल्दी अतिक्रमण को हटा ले ताकि सड़क चौड़ीकरण में कोई किसी भी प्रकार की बाधा ना हो उन्होंने कहा जल्दी से जल्दी इस कार्य को पूरा कर दिया जाय इस दौरान नगरआयुक्त रिचा सिंह उपजिला अधिकारी परितोष वर्मा अधिशासी अभियंता
लोनिवि रत्नेश कुमार सक्सेना के अतिरिक्त राजस्व विद्युत आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे

