तहसील दिवस में युवा कांग्रेस की मांग: समस्याओं के जल्द समाधान की गुहार

हल्द्वानी 6 मई तहसील दिवस में युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू और पार्षद प्रीति आर्या ने 4 सूत्रीय समस्याओं को लेकर प्रभारी अधिकारी को पत्र सौंप कर समस्याओं के जल्द निदान करने की मांग की।
*क्या हैं मांगें?*
– राजेंद्र नगर राजपुर में सीवर लाइन के निर्माण को जल्द शुरू करने की मांग।
– राजपुरा में पार्क का सौंदर्यकरण करने की मांग।
– सुशीला तिवारी और सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग।
– राजपुरा के सरकारी स्कूलों के ग्राउंड की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग।
*पहले की समस्याओं का समाधान*
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने तहसीलदार से आग्रह किया कि जो पूर्व में समस्याएं दर्ज की गई थी उनका तत्काल समाधान किया जाए।
*मौजूद रहे लोग*
इस मौके पर सचिन राठौर, साहिल राज, काजल आर्या, मीना कश्यप, जया सागर समेत अन्य लोग मौजूद थे।
