नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फोरेंसिक टीम ने आरोपी के घर से जुटाए साक्ष्य

नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फोरेंसिक टीम ने आरोपी मो.उस्मान के घर से साक्ष्य जुटाए हैं। टीम ने आरोपी के घर के गैराज और आल्टो कार से नमूने लिए हैं।
*क्या है मामला?*
30 अप्रैल को मल्लीताल कोतवाली में नाबालिग से दुष्कर्म का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़ित किशोरी ने 73 वर्षीय मो.उस्मान को आरोपी बताया था। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया था।
*क्यों पहुंची फोरेंसिक टीम?*
फोरेंसिक टीम आरोपी के घर से साक्ष्य जुटाने के लिए पहुंची थी। टीम में साइंटिफिक ऑफिसर हेमंत कुमार, पुनीता, प्रदीप आदि शामिल थे। उन्होंने गैराज और कार का निरीक्षण किया और नमूने लिए।
*क्या कहा साइंटिफिक ऑफिसर ने?*
साइंटिफिक ऑफिसर हेमंत कुमार ने बताया कि गैराज और कार का निरीक्षण किया गया है और नमूने लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लाइट सोर्स, सेनेटाइजर, कॉटन, टूल्स आदि का इस्तेमाल करके नमूनों को लिया गया है।
