रक्षाबंधन मे बहनो को एवं पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों को एग्जाम डेट के 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे पश्चात तक निःशुल्क बस यात्रा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान पहले ही हो गया था. अब वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा देने वाले छात्रों को बड़ा गिफ्ट दिया है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रक्षाबंधन एवं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान अतिरिक्त परिवहन सेवा सुलभ कराएगा. सभी क्षेत्रीय परिवहन निगम अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दियव गए है.

यूपी परिवहन निगम को 18 अगस्त से 1 सितम्बर 2024 तक (15 दिन) की अवधि में अधिक से अधिक बसों का संचालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कि लोगों को रक्षाबंधन पर्व पर और पुलिस भर्ती के समय आवागमन में कोई असुविधा न हो. इस समय में शत-प्रतिशत बसों को आनरोड करने, बसों में आवश्यक कलपुर्जे और असेम्बलीज की व्यवस्था पूर्व से कराने और इस दौरान विषम परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाने को भी निर्देशित किया गया है. कोई भी अधिकारी कार्य स्थल से बिना सूचना दिए अनुपस्थित नहीं होगा. यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त, 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि 12 बजे तक सभी महिलाओं को परिवहन निगम निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी. इसी प्रकार 22 अगस्त, 2024 से 26 अगस्त 2024 और 29 अगस्त 2024 से 1 सितंबर 2024 को आरक्षी पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को भी परिवहन निगम निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराएगी.

अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा एग्जाम डेट के 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे पश्चात तक ही अनुमन्य होगी. आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान परिचालक को एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) की फोटो कॉपी देनी होगी जो कि अनिवार्य है. बिना एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी उपलब्ध कराए निःशुल्क यात्रा नहीं कर पाएंगे. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी आते और जाते समय बस कंडक्टर को दिखानी होगी.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page