पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना का वार्ड नंबर 59 में सनी बाजार नाले के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

इस दौरान श्री भट्ट ने कहा कि इस नाले के निर्माण से आसपास के क्षेत्र को बरसात के समय होने वाली परेशानी से भारी निजात मिलेगी।

गुरुवार को सांसद श्री भट्ट ने एडीबी द्वारा वार्ड संख्या 59 में कराई जा रहे विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए शनि बाजार नाला का शुभारंभ किया। इस दौरान लालकुआं विधायक डॉ मोहन बिष्ट भी मौजूद रहे श्री भट्ट ने बताया कि वार्ड संख्या 59 में लगभग 7.5 किलोमीटर सिविल लाइन बिछाए जाने का काम किया जा रहा है इसके अलावा 8:30 करोड़ की लागत से सनी बाजार नाला जिसकी लंबाई 900 मीटर है को बनाया जा रहा है साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए भी वर्ल्ड बैंक की योजना से वार्ड संख्या 59 में कार्य हुआ है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट नगर निगम मेयर गजराज बिष्ट मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका मजहर नईम नवाब दिनेश खुलबे आदि लोग उपस्थित थे


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page