जोहार महोत्सव 2024 की पहली बैठक संपन्न
हल्द्वानी: जोहार महोत्सव 2024 की प्रथम बैठक में श्री गजेन्द्र सिंह पाँगती के संरक्षक और श्री भूपेन्द्र सिंह पाँगती की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया कि महोत्सव 8, 9 और 10 नवंबर को MB ग्राउंड, हल्द्वानी में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में हल्द्वानी के सम्मानित वरिष्ठजन और युवा शामिल हुए। सभी ने सहमति से निर्णय लिया कि इस वर्ष जोहार महोत्सव को और बेहतर तरीके से मनाया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजक श्री नवीन सिंह टोलिया ने सभी से आग्रह किया कि इस वर्ष कार्यक्रम में नई विविधता लाई जाएगी, जिसमें महिलाओं, बच्चों और युवाओं को प्रमुखता दी जाएगी।
बैठक में महोत्सव के दौरान स्टाल्स, महिला सुरक्षा, जोहारी संस्कृति की झलक और पारंपरिक झांकियों पर चर्चा की गई। महोत्सव को सफल बनाने के लिए विज्ञापन के माध्यम से JSWS को सहयोग देने वाले व्यक्तिगत संस्थाओं, प्राइवेट और सरकारी प्रतिष्ठानों के जोहारी शौक़ाओ से संपर्क किया जाएगा।
महोत्सव की प्रगति और अन्य बिंदुओं पर चर्चा के लिए JSWS की अगली बैठक में जानकारी दी जाएगी, जिसकी सूचना सभी सदस्यों को अग्रिम रूप से दी जाएगी।