दिशा की बैठक: सांसद अजय भट्ट ने अधिकारियों को दिए निर्देश

हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।
सांसद ने लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की समीक्षा की और जल्द उन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।
सांसद ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, जल जीवन मिशन की योजनाओं को पूरा करने, गौला नदी में सुरक्षात्मक कार्य पूरा करने और राजकीय मेडिकल कॉलेज में बन रही कैथ लैब के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा सांसद ने उरेडा विभाग के अधिकारियों से सीएसआर फंड से आई सोलर लाइटों को जिले में लगाने और लघु सिंचाई, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, शिक्षा विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों से तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में विधायक लालकुआं डा मोहन सिंह बिष्ट, भीमताल राम सिंह कैड़ा, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा और अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
