उत्तराखंड पुलिस के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली

लाश हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिली है

उत्तराखंड पुलिस मे तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. बताया यह जा रहा है कि पुलिस का जवान विधानसभा सत्र गैरसैंण से ड्यूटी से लौट के बाद से लापता था. पुलिसकर्मी की लाश हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में सप्तऋषि फ्लाईओवर पर संदिग्ध हालात में मिली है बताया जा रहा की पुलिस का जवान देहरादून में तैनात था. आरक्षी का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। बताया जा रहा की देहरादून में तैनात कांस्टेबल कैलाश भट्ट 18 अगस्त को गैरसैंण हुए विधानसभा सत्र में ड्यूटी के लिए गया था। मगर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। इसको लेकर कांस्टबेल की गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। रविवार की देर रात सप्तऋषि फ्लाईओवर पर पुलिस कांस्टेबल का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला। पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page