कोचिंग सेंटरो पर शिकंजे की तैयारी सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण ।
दिल्ली की कोचिंग सेंटर में हुई घटना से देश में खलबली मची हुई है। इस घटना को उत्तराखंड में भी गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके तहत हल्द्वानी में भी प्रशासन सचेत हो गया है। इसके लिए अब कोचिंग सेंटर पर शिकंजा कसने की तैयारी है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में विभिन्न कॉम्पलेक्सों के बेसमेन्ट में संचालित कोचिंग सेन्टरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें से एक दर्जन कोचिंग सेंटर में निर्मित भवन के सम्बन्ध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नही किये गये। साथ ही मौके पर पार्किंग के सम्बन्ध में कोई व्यवस्था भी नही की गयी है। कोचिंग सेन्टरों के प्रबन्धक / स्वामियों के द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेन्टर संचालित किये जा रहे उनके अभिलेख प्रस्तुत न किये जाने के कारण सम्बन्धितों को नोटिस निर्गत किये जा रहे है, इसके अलावा फायर ब्रिगेड को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की निर्देश दिए गए हैं।