सड़क चौड़ीकरण और चौराहों के सौंदर्यीकरण की दिशा में मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण कदम

माo मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के अथक प्रयासों से हल्द्वानी में नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी की तर्ज पर सड़कों का सौंदर्यीकरण स्थानीय कुमाऊंनी पहाड़ी संस्कृति में चित्र बनाकर किया गया है। हल्द्वानी के नैनीताल रोड काठगोदाम कोल्टेक्स चौराहे का सौंदर्यीकरण पहाड़ी चित्र शैली में नगर निगम के माध्यम से किया गया है, जहां पर स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी ये प्वाइंट काफी भा रहा है पर्यटक और स्थानीय लोगों द्वारा यहां पर सेल्फी भी ली जाती है।

हल्द्वानी कुमाऊं के पहाड़ी क्षेत्र का प्रवेश द्वार होने के कारण यहॉं से बड़ी संख्या में आम लोगों के साथ ही बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जिससे जाम की स्थिति रहती थी। इस समस्या के स्थायी समाधान हेतु सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण को हटाते हुए सड़क को 9 मीटर से 24 मीटर तक चौड़ा किया गया है तथा साथ ही सौंदर्यीकरण भी कर दिया गया है। जिससे पर्यटक कुमाऊं की संस्कृति से लेकर पर्यटन, वाइल्ड लाइफ और यहां के रहन सहन से रूबरू हो सकेंगे। स्थानीय जनता ने मुख्यमंत्री के इस प्रयास की काफी सराहना की।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page