ओवरस्पीड में 38 वाहनो के चालान

परिवहन विभाग के द्वारा बीते दो दिनो में कुल 57वाहनों का चालान कर 05 वाहन सीज किए गए। चेकिंग अभियान में 38 ओवर स्पीड वाहनों के चालान किए गए ओवर स्पीड वाहनों के चालान के अलावा परमित शर्तों के उल्लंघन, फिटनेस ,ओवरलोडिंग , कर, रिफ्लेक्टर, नंबर प्लेट आदि के अभियोग में प्रवर्तन कार्रवाई की गई । चैकिंग के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री जितेंद्र, परिवहन सहायक निरीक्षक रामचंद्र पवार, आरसी रावत आदि उपस्थित रहे। चैकिंग अभियान हल्द्वानी- रुद्रपुर, कालाढूंगी मार्ग पर संचालित किया।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]