प्रेम प्रसंग व बीमा राशि के चक्कर मे महिला को सांप से कटवा कर मारने का मामला

जसपुर उधमसिंह नगर का मामला

जसपुर उधम सिंह नगर मे यह मामला प्रकाश मे आया पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि महिला की मौत सांप के काटने से हुई है। यानी की यह हो सकता है सांप से कटवाकर पत्नी की हत्या करवाई गयी हो। इस खुलासे के बाद पुलिस ने मृतका के पति सहित चार लोगों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया है।

विस्तृत जानकारी यह है की मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरझुंडी निवासी अजीत सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बहन सलोनी चौधरी का विवाह 12 साल पहले ग्राम बढ़ियोवाला आमका निवासी शुभम चौधरी से हुआ था। इस दौरान सलोनी की एक बेटी रीता और बेटे गौरांग का जन्म हुआ अजीत सिंह ने बताया कि चार साल पहले उसके बहनोई का एक अन्य युवती के साथ प्रेम प्रसंग हो गया था। इसके बाद से शुभम ने सलोनी पर तलाक देने का दबाव बनाना और उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करना शुरू कर दिया। इस मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन शुभम के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। अजीत सिंह का आरोप है कि बीमा राशि हड़पने के लिए शुभम ने अपनी पत्नी सलोनी की हत्या की साजिश रची और उसे सांप के जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला।

उत्तराखंड पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और सच की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज किया है और जल्द ही आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया है।


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page