एमबीपीजी महाविद्यालय पुरातन छात्र समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

हल्द्वानी। एमबीपीजी महाविद्यालय की पुरातन छात्र समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय के इग्नू परिसर में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र सिंह बनकोटी तथा 78 यूके बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल कुुंदन शर्मा ने किया। शिविर में बाल किशन देवकी जोशी चैरिटेबिल संस्था की ओर से रक्तदान की व्यवस्था की गयी। शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। पुरातन छात्र समिति की मंत्री डा. तनुजा मेलकानी ने कहा कि समन्वय संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज में रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना है। शिविर में चिकित्सक के रूप में डा. महेश जोशी, डा. अजय कुमार, डा. सिद्धार्थ, डा. हर्षित भाकुनी, डा. जयमाला, डा. अजय पाण्डेय, डा. एसएस दुग्ताल उपस्थित रहे। समिति के अध्यक्ष दीपक सनवाल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के सृजनात्मक कार्यक्रम नियमित रूप से किए जाएंगे। समिति के उपाध्यक्ष डा. कन्नू जोशी ने कहा कि शीघ्र ही पुस्तक संकलन शिविर आयोजित किया जाएगा जिसके माध्यम से निर्धन छात्रों की सहायता की जाएगी। कार्यक्रम में उपसचिव जगमोहन परगाईं, कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, राकेश जैन, चन्द्रप्रकाश तिवारी, हितेंद्र उप्रेती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वीरेन्द्र बिष्ट, मोहित कांडपाल, हिमांशु चौरसिया, गौरव सनवाल, बीएड विभागाध्यक्ष डा. अनीता जोशी, इग्नू समन्वयक डा. कमरुद्दीन, प्रो. ऊषा पंत जोशी, प्रो. संजय खत्री, डा. माया जोशी आदि थे।

Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण
[t4b-ticker]