बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

श्री प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने तथा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु सभी अधीनस्थों को कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

जिस क्रम में श्री प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी तथा श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी* के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा बीती सायं में चेकिंग के एक अभि0 को 12.89 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए बनभूलपुरा क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे गली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में मु0अ0संख्या–208/24 धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तारी- अरशद हुसैन पुत्र शाहिद निवासी निकट गोपाल मंदिर नई बस्ती, थाना–बनभूलपुरा, जिला नैनीताल उम्र-29 वर्ष।

बरामदगी-12.89 ग्राम स्मैक, पुलिस टीम-1- थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी, 2- उ0 नि0 शंकर नयाल, 3- कानि0 दिलशाद अहमद, 4– रि०कानि0 करण सिंह दानू। शामिल रहे.


Advertisements

गणेश मेवाड़ी

संपादक - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page