ग्राम तुलारामपुर में एवरग्रीन स्कूल से अंबा विहार तक सड़क की स्वीकृति, ग्रामीणों में खुशी की लहर

हल्दुचौड़ ग्राम तुलारामपुर में एवरग्रीन स्कूल से लेकर अंबा विहार तक जोड़ने वाली सड़क की स्वीकृति सरकार द्वारा मिल गई है। यह सड़क काफी समय से खराब हो चुकी थी और ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

*ग्राम प्रधान के प्रयासों से मिली स्वीकृति*
ग्राम प्रधान सीमा पाठक के अथक प्रयासों से यह स्वीकृति मिली है। एक वर्ष पूर्व विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट जी को ज्ञापन दिया गया था, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक, दया किशन फुलपतिया, पीतांबर दत्त पांडे, भुवन चंद शर्मा, लक्ष्मी दत्त तिवारी, विनोद पांडे, नारायण सिंह बैरोला आदि ग्रामीण शामिल थे। इसके बाद ग्राम प्रधान सीमा पाठक जी ने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को भी ज्ञापन दिया था।

*ग्रामीणों में खुशी की लहर*
सड़क की स्वीकृति से ग्रामीणों में खुशी की लहर है और सभी ग्रामवासी विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट जी और सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को बधाई दे रहे हैं। ग्राम प्रधान सीमा पाठक के प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त किया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क के बनने से उनके आवागमन में सुविधा होगी और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण