अंकित की दावेदारी सब पर पड़ेगी भारी

हल्द्वानी । नगर निकाय चुनाव में मेयर पदों के बाद अब पार्षद पद के लिए दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश करनी शुरू कर दी है। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 से भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रमोद तोलिया के भतीजे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया के परिवार से जुड़े अंकित तोलिया ने पार्षद पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट को अंकित तोलिया ने वार्ड नंबर 38 से भाजपा की ओर से पार्षद पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है। अंकित तोलिया इससे पहले कुमाऊं के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता भी रह चुके हैं। उनकी दावेदारी इसलिए भी मजबूत मानी जा रही है क्योंकि वह भाजपा और संघ परिवार में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। संघ के स्वयंसेवक के रूप में उनकी पहचान है, और संगठन में उनकी अच्छी पकड़ भी है।


Advertisements

गिरीश भट्ट

मुख्य संवाददाता - मानस दर्पण

You cannot copy content of this page